मुहम्मदाबाद : सर्पदंश की शिकार विवाहिता ने सीएचसी पर एंटी स्नेक वेनम के अभाव में तोड़ा दम, मचा कोहराम





मुहम्मदाबाद। थानाक्षेत्र के हरिहरपुर गांव में रविवार की शाम विवाहिता को सांप ने डंस लिया। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे तो वहां हैरान करने वाली घटना सामने आई। वहां बताया गया कि वहां पर एंटी स्नेक वेनम ही उपलब्ध नहीं है। दवा के अभाव में विवाहिता की आखिरकार मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस बाबत सीएमओ दावा करते रहे कि अस्पताल में एएसवी उपलब्ध है। गांव निवासिनी मधुबाला यादव के पति नरेश यादव बाहर नौकरी करते हैं। घर पर मधुबाला अपने 3 बच्चों के साथ रहती थी। रविवार की शाम काम करने के दौरान उसे सांप ने डंस लिया। जिसके बाद उसे लेकर परिजन सीएचसी पहुंचे तो वहां कहा गया कि वहां पर एएसवी उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते वो उसे लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे लेकिन दवा के अभाव में रास्ते में ही आखिरकार मधुबाला की मौत हो गई। वहीं मौके पर भीड़ जुट गई। इस बाबत पूछने पर सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में एएसवी उपलब्ध है। कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है, साथ ही जांच भी की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : चक्रवाती तूफान व बर्फीली बारिश से खानकाह कलां में गिरी कच्ची दीवार, दबने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, अनाथ हुए बच्चे
शादियाबाद : मुंबई में कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो युवकों की मौत, शव आने के बाद परिजनों में हाहाकार >>