गाजीपुर : आगामी 9 मई को राजकीय आईटीआई कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला, 18 से 30 वर्ष तक के लोगों को मिलेगी नौकरी





गाजीपुर। आगामी 9 मई को राजकीय आईटीआई कॉलेज में जिला सेवायोजना कार्यालय के तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिले के 18 से 30 वर्ष की उम्र तक के अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के लिए कॉलेज परिसर में सुबह साढ़े 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें विजन इण्डिया, प्रालि द्वारा जीएमआर हेतु विभिन्न पदों पर लोगों को चयनित किया जाएगा। बताया कि इसमें सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, सपोर्ट स्टाफ, डेटा इंट्री आपरेटर पद के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रानिक अथवा समकक्ष डिप्लोमा, बीटेक (इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग) डिग्री होनी चाहिए। इसके लिए 14 हजार 76 से 18 हजार 791 रूपये प्रतिमाह तक का वेतन होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : महिला कल्याण विभाग के योजनाओं की बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी पर चढ़ी डीएम की त्योरियां, वेतन रोक मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर : नंदगंज में रात के अंधेरे में निजी अस्पताल पर अज्ञात बदमाश ने की ताबड़तोड़ फॉयरिंग, मचा हड़कंप, नहीं लगा सुराग >>