करंडा : यूनियन बैंक को मिलावटी सोना देकर दो ठगों ने की लाखों रूपए की ठगी, खुलासा होने पर मचा हड़कंप


करंडा। थानाक्षेत्र के तुलापट्टी स्थित यूनियन बैंक की शाखा के साथ ठगों ने फिल्मी स्टाइल में बड़ी ठगी की घटना को अंजाम दिया है। दो शातिर ठगों ने बैंक में मिलावटी सोना गिरवी रखकर बैंक से लाखों रूपए का लोन ने लिया और जब इस बात का बैंक को पता चला तो अधिकारियों के होश उड़ गए। बहरहाल, बैंक द्वारा थाने में आरोपियों की शिकायत की गई है। बैंक के शाखा प्रबंधक सुभाष कुमार रजक ने करंडा थाने में चकमोलना नोनहरा निवासी रमाकांत सिंह कुशवाहा पुत्र सूबेदार सिंह कुशवाहा व अभय सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी चकमुकुंद बरतर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि 13 अप्रैल को जगदीश सिंह ने 90 हजार रूपए का व 24 अप्रैल को रमाकांत ने 2 लाख 12 हजार रूपए का बैंक से गोल्ड लोन लिया था। बताया कि गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक के नियमानुसार दोनों ने सोने के गहने रखे थे लेकिन जो गहने वो बैंक में लाए थे, उनकी जांच होने के बाद पता चला कि वो मिलावटी थे। इस बात का पता चलने पर दोनों के खिलाफ बैंक ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पूरे क्षेत्र में इस बात की चर्चा है।