गाजीपुर : महिला कल्याण विभाग के योजनाओं की बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी पर चढ़ी डीएम की त्योरियां, वेतन रोक मांगा स्पष्टीकरण





गाजीपुर। नगर के विकास भवन सभागार में महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के बाबत बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें योजनाओं की पत्रावलियां लंबित देख डीएम डॉ. अविनाश कुमार की त्योरियां चढ़ गईं और उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करते हुए उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस दौरान उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के तहत कुल 15 पत्रावलियों के संदर्भ में बैठक हुई। जिसमें मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत संचालित राजकीय/स्वैच्छिक संस्थाओं की व्यवस्था सुदृढ किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही न्यायालय एवं विभागीय निर्देशों के क्रम में संस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संस्था का संचालन करने का निर्देश दिया। वहीं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) तथा स्पांसरशिप योजनाओं के तहत लम्बित पत्रावलियों का जल्द से जल्द अनुमोदन कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के तहत खरीदे किये गये लैपटाप का जनप्रतिनिधियों द्वारा जल्द से जल्द वितरण कराने का निर्देश दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : यूनियन बैंक को मिलावटी सोना देकर दो ठगों ने की लाखों रूपए की ठगी, खुलासा होने पर मचा हड़कंप
गाजीपुर : आगामी 9 मई को राजकीय आईटीआई कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला, 18 से 30 वर्ष तक के लोगों को मिलेगी नौकरी >>