शादियाबाद : मुंबई में कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो युवकों की मौत, शव आने के बाद परिजनों में हाहाकार





शादियाबाद। थानाक्षेत्र के करीमुल्लापुर गांव में मुंबई से दो युवकों का शव गांव आया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रात में ही उनका अंतिम संस्कार सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर किया गया। गांव निवासी बरखू राजभर 25 व राजन राजभर 23 मुंबई में काम करके परिवार का भरण पोषण करते थे। 3 दिनों पूर्व वहां काम करने के दौरान वो एक गांव में कुएं की सफाई करने उतरे थे। लेकिन कुएं में जहरीली गैस होने के चलते दोनों की गैस से मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ था और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस बीच रविवार की देररात दोनों का शव 3 दिन बाद घर आया। जिसके बाद परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। आखिरकार रात में ही शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद : सर्पदंश की शिकार विवाहिता ने सीएचसी पर एंटी स्नेक वेनम के अभाव में तोड़ा दम, मचा कोहराम
जंगीपुर : शादी के 11 सालों बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित करता था पति, संदिग्ध हाल में पत्नी की मौत के बाद पति गिरफ्तार >>