गाजीपुर : नंदगंज में रात के अंधेरे में निजी अस्पताल पर अज्ञात बदमाश ने की ताबड़तोड़ फॉयरिंग, मचा हड़कंप, नहीं लगा सुराग





गाजीपुर। जिले के नंदगंज बाजार स्थित एक निजी अस्पताल पर बाहर से ही बीती रात अज्ञात बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। घटना के बाद गृहस्वामिनी ने अगले दिन थाने में तहरीर दी। बाजार के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग क्षेत्र निवासिनी ऋतु पाठक अपने पति सन्तोष पाठक व बच्चों के साथ अपने मकान के दूसरे तल में रहते हैं। वहीं उनके मकान के निचले तल पर निजी अस्पताल चलता है। ऋतु ने सोमवार को तहरीर देकर बताया कि रविवार की देररात मुंह बांधकर एक बदमाश आया और अस्पताल के बाहर रूक गया। इसके बाद उसने अस्पताल में बने चिकित्सक के चैंबर को लक्ष्य करके ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी। इधर फायरिंग की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। हर कोई वहां से भाग गया। संयोग अच्छा था कि चैंबर में कोई मौजूद नहीं था, जिसके चलते कोई हादसा नहीं हुआ। लेकिन शीशे व दीवार टूट गए। सूचना के बाद रात में ही मौके पर पुलिस टीमें पहुंच गईं और मुआयना किया। मौके से कारतूस के 3 खोखे भी बरामद हुए। सोमवार को गृहस्वामिनी ने थाने में तहरीर दी। एसओ बृजेश गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : आगामी 9 मई को राजकीय आईटीआई कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला, 18 से 30 वर्ष तक के लोगों को मिलेगी नौकरी
करीमुद्दीनपुर : गृहस्वामी को घर के बाहर बंद कर चोरों ने गायब किए 11 लाख के जेवर व नकदी, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए फिंगरप्रिंट >>