नंदगंज : सड़क किनारे बाइक संग खड़े युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम, दोस्त की आंखों के सामने हुआ हादसा


नंदगंज। थानाक्षेत्र के अगस्ता गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक के पास खड़े एक युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शादियाबाद के बरहट गांव निवासी सुरेन्द्र भारती 32 व आशीष 30 एक ही बाइक से दवा लेने गाजीपुर जा रहे थे। इस बीच आशीष लघुशंका करने के लिए अगस्ता गांव के पास रूक गया। आशीष बाइक से कुछ दूर खड़ा था तो सुरेन्द्र बाइक के पास ही खड़ा था। उसी समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ी बाइक व सुरेन्द्र को रौंदते हुए आगे जाकर बरगद के पेड़ में जा टकराया। घटना में सुरेंद्र की मौके पर बेहद दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक व ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इधर घटना देखकर आशीष एकदम सदमे में चला गया। उसके मुंह से आवाज ही नहीं निकल रही थी। कुछ देर बाद सामान्य होने पर उसने लोगों को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं वाहनों को थाने भिजवाया। मृतक सुरेन्द्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद मां शांति देवी सहित पत्नी किरन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का तीन साल का बेटा शिवा है।