करीमुद्दीनपुर : गृहस्वामी को घर के बाहर बंद कर चोरों ने गायब किए 11 लाख के जेवर व नकदी, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए फिंगरप्रिंट





करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के गोसलपुर में बीती रात छत के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने लाखों रूपए के जेवरों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर मौके पर पुलिस व जिले से फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर मुआयना किया लेकिन खास सुराग नहीं लग सका। गांव निवासी हरेराम बीती रात अपने घर पर अकेले थे। लगन का समय होने के चलते उनका पूरा परिवार रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने गया था। रविवार की रात में खाना खाने के बाद हरेराम घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। इस बीच छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने अंदर से दरवाजे बंद कर दिए और फिर सभी कमरों में बंद तालों को तोड़कर आराम से चोरी की और फरार हो गए। भोर में जब हरेराम उठे और अंदर जाने लगे तो देखा कि कुंडी अंदर से बंद है। जिसके बाद आशंका होने पर वो पीछे के रास्ते किसी तरह से अंदर गए और अंदर का हाल देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर सभी कमरों का ताला टूटा पड़ा था। साथ ही आलमारी, बक्से आदि टूटे पड़े थे और सभी जेवर व नकदी आदि गायब थे। ये देखकर उन्होंने तत्काल परिजनों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को फोन किया। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने एक लाख रूपए नकदी समेत पत्नी, बेटी व बहू के सोने के मंगलसूत्र, झुमका, मांगटीका, नथिया, कील, कान का सुई धागा, नथुनी, चाँदी का बाजू बन्द, कड़ा, छड़ा, पायल, पैजनी आदि लेकर गायब हो गए। बताया कि करीब 10 लाख के जेवर व 1 लाख रूपए के नकदी की चोरी हुई है। इधर बड़ी चोरी की सूचना पाकर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और हर तरफ से फिंगरप्रिंट जुटाए। पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : नंदगंज में रात के अंधेरे में निजी अस्पताल पर अज्ञात बदमाश ने की ताबड़तोड़ फॉयरिंग, मचा हड़कंप, नहीं लगा सुराग
बिरनो : गाने की तेज आवाज व रफ्तार कम करने को कहने पर मनबढ़ ट्रैक्टर चालक ने घर जाकर अधेड़ को पीटा, उसके बेटे को जान से मारने की दी धमकी >>