जमानियां : होली के पूर्व यूपी से बिहार तक शराब की पैदल ही तस्करी कर रहा तस्कर धराया, देशी शराब बरामद





जमानियां। स्थानीय पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे तस्कर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक रामकुमार दुबे ने गायघाट मोड़ पर छापेमारी की तो अभईपुर से बिहार की तरफ पैदल ही झोला लेकर जा रहा संदिग्ध दिखा। पुलिस को देखकर वो घबराने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके झोले की तलाशी ली तो उसके झोले में से देशी शराब की 90 पाउच मिली। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई। उसने अपना नाम जिकेश पुत्र विद्यासागर निवासी मसौढ़ा, रामगढ़, कैमूर बिहार बताया। उसने बताया कि वो जमानियां से शराब खरीदकर बिहार ले जाकर अधिक कीमत में शराब की बिक्री करता था। जिसके बाद उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : होली के पूर्व खाद्य विभाग की छापेमारी, जियो मार्ट से 3 व किराने की दुकान से 2 नमूनों को भेजा लैब
गाजीपुर : विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी कार्य करने वाली महिला शक्तियों को भाजपा ने किया सम्मानित, भारत की महारानियों की सुनाई वीरगाथाएं >>