गाजीपुर : होली के पूर्व खाद्य विभाग की छापेमारी, जियो मार्ट से 3 व किराने की दुकान से 2 नमूनों को भेजा लैब


गाजीपुर। आगामी होली पर्व को देखते हुए गाजीपुर नगर व जंगीपुर में खाद्य विभाग की टीम ने किराने की दुकानों व स्टोर में औचक छापेमारी की वहां से कुल 5 नमूने जुटाए और जांच के लिए उन्हें लैब में भेजा। इस दौरान शनिवार को मंडल के सहायक आयुक्त द्वितीय रमेश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में टीम ने पहले नगर के जियो मार्ट स्मार्ट बाजार में छापेमारी की। वहां बिक रहे किराने के सामानों में से अरहर की दाल, पापड़ व इडली वाले चावल के कुल 3 नमूने जुटाए। छापेमारी के दौरान बाजार की अन्य दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद हो गए। इसके बाद वहां से टीम जंगीपुर बाजार पहुंची और वहां अशोक एंड संस किराने की दुकान से सुभाष ब्रांड हल्दी व नमस्ते इंडिया घी के कुल दो नमूने जुटाए। नमूनों को जुटाने के बाद उनकी गुणवत्ता जांचने के लिए उन्हें प्रयोगशाला भेज दिया गया। सहायक आयुक्त ने कहा कि होली के दौरान सिर्फ मिठाईयों में ही नहीं बल्कि घर में अधिक प्रयुक्त होने वाली कई खाद्य सामग्रियों में मिलावट बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को इनसे बचाने के लिए आगामी होली तक ये अभियान लगातार चलेगा। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव सिंह, गुलाबचंद गुप्ता, अरविंद प्रजापति आदि रहे।