सैदपुर : शराब पीकर पैदल घर जा रहा शराबी गंगा पुल से गिरा नीचे, गंभीर रूप से हुआ घायल



सैदपुर। नगर के गंगा पुल के शुरूआती हिस्से की रेलिंग से शराब के नशे में धुत एक शराबी नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। चंदौली के बलुआ थानाक्षेत्र के गंगापार स्थित कैथी गांव निवासी 43 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र भृगु शराब पीने के लिए पैदल ही सैदपुर आ गया था। यहां से शराब पीकर जाते समय वो अभी पुल पर पहुंचा था कि तभी रेलिंग से नीचे गिर गया। जिसके चलते वो नीचे से गुजर रहे सड़क पर आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है। संयोग अच्छा था कि वो पुल के नदी वाले हिस्से में नहीं गिरा, अन्यथा उसकी जान को खतरा होता।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज