सैदपुर : रामनवमी पर हिंदू संगठनों ने निकाली विराट शोभायात्रा, दलीय बंधन तोड़ शामिल हुआ हर दल का हिंदू समुदाय





सैदपुर। रामनवमी के मौके पर विहिप व आरएसएस सहित सभी हिंदू संगठनों के तत्वावधान में नगर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य विराट शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें राजनैतिक दलों को एक किनारे रखकर हर दल के हिंदू समुदाय के लोग शामिल हुए। इस दौरान गाजे-बाजे व डीजे के साथ लोगों भगवा पताका लेकर झूमते हुए चलते रहे। इसके पूर्व पक्का घाट स्थित रामलीला मैदान से शोभायात्रा शुरू हुई और हरि चौराहा, पश्चिम बाजार, रानी चौक, पीपा पुल, कोतवाली, मेन रोड से रेलवे क्रॉसिंग और वहां से मुख्य बाजार होते हुए पूरब बाजार से बूढ़ेनाथ महादेव धाम पर जाकर खत्म हो गई। शोभायात्रा में सबसे आगे घुड़सवार व उसके पीछे भगवा ध्वज लगाए गाड़ियों की लम्बी कतार चल रही थी। इसके बाद बैण्ड बाजा व डीजे पर थिरकते हुए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे। किन्नर समाज से भी कई किन्नर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं। शोभयात्रा के दौरान पूरा नगर भगवामय हो गया था। डीजे पर ‘रामजी की निकली सवारी, श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना’ आदि गीत बज रहे थे। वहीं रथ पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी की झांकी चल रही थी। रास्ते में दर्जनों स्थानों पर रोककर महिलाओं ने आरती उतारी, वहीं छतों से लोग फूल बरसाकर स्वागत कर रहे थे और जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। सुरक्षा के लिए सबसे आगे मय फोर्स कोतवाल योगेंद्र सिंह सहित कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पाण्डेय चल रहे थे। इस मौके पर संयोजक द्वय विहिप के नगर अध्यक्ष ब्रजेश वर्मा व अमित चौरसिया सहित अविनाश बरनवाल, विकास बरनवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर, समाजसेवी मनोज सिंह, आलोक सिंह, आशीष श्रीवास्तव, श्याम कुंवर मौर्य, संतोष सोनकर, हरिशरण, शुभम, कुलदीप निषाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : कुत्ता आ जाने से बीच सड़क पलटा टेंपो, नवरात्रि में बेचने के लिए माला लेकर लौट रहे माली समेत 2 की हालत गंभीर, रेफर
गहमर : कामाख्या धाम में महाष्टमी की निशा आरती कर बिहार जा रहे श्रद्धालु की लाठी डंडे से पीटकर नृशंस हत्या >>