नंदगंज : नैसारे में सरसो तेल लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, तेल लूटने को मची होड़, गिलास-कटोरी तक लेकर पहुंची भीड़





नंदगंज। थानाक्षेत्र के नैसारे में सरसों का तेल लदा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिससे टैंकर का एक हिस्सा फट गया और तेल बहने लगा। इसके बाद तो लूटने की होड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में लिया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद उसमें लदा हजारों लीटर तेल बर्बाद हो गया। सोमवार को वाराणसी से गाजीपुर की तरफ सरसो का तेल लादकर एक टैंकर जा रहा था। अभी वो नैसारे ही पहुंचा था कि अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। टैंकर पलटने से उसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें लदा हजारों लीटर सरसो तेल बहकर पास के खाली गड्ढे में एकत्रित हो गया। इधर सरसो के तेल का टैंकर पलटने व उसमें से तेल बहने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग गैलन आदि लेकर जुट गए और तेल लूटकर ले जाने लगे। घरों में जिसे जो मिल रहा था वो लेकर तेल भरने पहुंच रहा था। गैलन, बाल्टी, थाली और यहां तक कि कटोरी-गिलास लेकर भी लोग तेल भरने पहुंच रहे थे। जिसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को खदेड़ा और कार्रवाई की चेतावनी दी, तब जाकर लोग वहां से भागे। बहरहाल, घटना के बाद मौके पर तेल बिखरा हुआ है। चालक मौके से फरार हो गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर के सचिव बने गाजीपुर के शीर्षदीप शर्मा, हरियाणा के सीएम कर चुके हैं सम्मानित
करंडा : गोवध के लिए पिकअप में ठूंसकर ले जाए जा रहे 12 बछड़े बरामद, मरा मिला 1 बछड़ा >>