नोनहरा : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत के बाद एक घंटे तक हुआ चक्काजाम





नोनहरा। थानाक्षेत्र के कठवा मोड़ पर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने कासिमाबाद-कठवा मोड़ मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ ने समझाकर जाम खत्म कराया। सुसुंडी निवासी विजय शंकर गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक निजी कंपनी में काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। होली की छुट्टी पर वो घर आया था और अगले 15 अप्रैल को वापस जाना था। रविवार को वो बाइक से आरीपुर गांव जा रहा था। उसी समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। जिसमें उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते पहुंचे परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ ने समझाया, तब जाकर करीब 1 घंटे बाद जाम खत्म हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो भाईयों में छोटा विजय अपने पीछे 3 पुत्र व 1 पुत्री सहित पत्नी व माता-पिता को छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर टक्कर मारकर फरार होने के बाद स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट टूटकर वहीं गिर गया था, जिससे वाहन का सुराग लग गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गहमर : कामाख्या धाम में महाष्टमी की निशा आरती कर बिहार जा रहे श्रद्धालु की लाठी डंडे से पीटकर नृशंस हत्या
जखनियां : रामनवमी पर बजरंग दल व आरएसएस ने निकाली भव्य झांकी, राममय व भगवामय हुआ पूरा कस्बा >>