करंडा : गोवध के लिए पिकअप में ठूंसकर ले जाए जा रहे 12 बछड़े बरामद, मरा मिला 1 बछड़ा





करंडा। स्थानीय पुलिस ने पिकअप में गोकशी के लिए ठूंसकर ले जाए जा रहे 12 गोवंशों को बरामद किया है। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने गोवंशों को थाने पहुंचाया। वहीं एक मृत गोवंश को दफन कराया। बीती रात खिजिरपुर चौकी इंचार्ज बृजेश्वर यादव ने सूचना के आधार पर चांड़ीपुर तिराहे पर एक पिकअप को रोका। लेकिन वो भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर रोक लिया। उसमें ठूंसकर भरे गए 12 बछड़े मिले, जिसमें 1 बछड़े की मौत हो चुकी थी। मौके से तस्कर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस पिकअप को लेकर थाने आई। मृत गोवंश को दफन कराया और बाकियों को गो-आश्रय स्थल भेजा गया। पिकअप किसी पीर मुहम्मद पुत्र इलियास निवासी सहेड़ी के नाम पर पंजीकृत मिला। जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : नैसारे में सरसो तेल लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, तेल लूटने को मची होड़, गिलास-कटोरी तक लेकर पहुंची भीड़
दुल्लहपुर : नाबालिग ने अपनी मां व चाचा पर गंभीर आरोप लगाकर दर्ज कराया मुकदमा, चर्चाओं का दौर व्याप्त >>