सैदपुर : राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में होगा जिला बॉक्सिंग टीम का चयन





सैदपुर। उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में मेरठ में आगामी 10 अप्रैल से शुरू होने जा रही राज्य स्तरीय यूथ बालक व बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए आगामी 8 अप्रैल को खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जानकारी देते हुए गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यवाहक सचिव वसीम अहमद ने बताया कि आगामी 8 अप्रैल को सुबह 8 बजे से गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी परिसर में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। बताया कि उक्त ट्रायल में जिला मुक्केबाजी संघ से पंजीकृत समस्त क्लबों अथवा एकेडमी को आमंत्रित किया गया है। सभी प्रतिभागी बॉक्सरों को वजन के समय अपना आधार व जन्म प्रमाण पत्र की सत्य प्रति के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य है। जिला मुक्केबाज संघ के अध्यक्ष, गौतम स्पोर्ट्स अकादमी व छात्रावास के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि चयनित सभी खिलाड़ी 9 अप्रैल को मेरठ के लिए रवाना होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : शराब पीकर पैदल घर जा रहा शराबी गंगा पुल से गिरा नीचे, गंभीर रूप से हुआ घायल
गाजीपुर : एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर के सचिव बने गाजीपुर के शीर्षदीप शर्मा, हरियाणा के सीएम कर चुके हैं सम्मानित >>