जखनियां : रामनवमी पर बजरंग दल व आरएसएस ने निकाली भव्य झांकी, राममय व भगवामय हुआ पूरा कस्बा





जखनियां। स्थानीय कस्बे के शिव मंदिर से रामनवमी के मौके पर भव्य झांकी व शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान आरएसएस व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में भगवान श्रीराम की झांकी व शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें डीजे व बैंड बाजे के साथ रथ पर सवार भगवान श्रीराम व हनुमान जी चल रहे थे। झांकी शिव मंदिर से नहर मार्ग होते हुए यूनियन बैंक, परसूपुर, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, पुराने बाजार तक पहुंची। इस दौरान स्वयंसेवक केसरिया झंडे के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे। रास्ते में रोककर जगह-जगह झांकी की आरती उतारी गई तो कई घरों से महिलाएं छतों से पुष्प बरसाती रहीं। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा भी लगाया गया था। इस मौके पर बजरंग दल के राकेश सिंह, महावीर प्रभात शाखा के प्रमुख व आरएसएस के जिला कार्यवाह दुर्गा प्रसाद, ग्राम प्रधान नंदू गुप्ता, प्रमोद वर्मा, प्रशांत सिंह, अजय सिंह, अंटू सिंह, राजेश जायसवाल, गणेश प्रसाद, वेद पांडे, झुन्ना सिंह, अजीत सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नोनहरा : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत के बाद एक घंटे तक हुआ चक्काजाम
देवकली : नंदगंज में दो दिनों पूर्व घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, मचा कोहराम >>