गाजीपुर : एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर के सचिव बने गाजीपुर के शीर्षदीप शर्मा, हरियाणा के सीएम कर चुके हैं सम्मानित



गाजीपुर। जिले के जीवन रक्षक फाउंडेशन के संस्थापक शीर्षदीप शर्मा को रक्तदान के क्षेत्र में किये गये कार्यों की बदौलत उन्हें एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर्स का सचिव बनाया गया है। इस मनोनयन के बाद लोगों में हर्ष का माहौल है। एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर्स पूरे पूर्वांचल के रक्तदान के क्षेत्र में निःस्वार्थ रूप से कार्य करने वाली एक ऐसी संस्था है, जो सभी संस्थाओं को एकजुट कर असहाय व जरूरतमंदों की मदद करने की दिशा में कार्य करती है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शीर्षदीप शर्मा ने जरूरतमंदों की ऑक्सीजन, खून व प्लेटलेट्स से काफी मदद की थी। उस समय इस संस्था की स्थापना कर जरूरतमंदों की मदद की गई और तब से अब तक ये संस्था लोगों की मदद कर रही है। शीर्षदीप ने बताया कि वो अब तक करीब 40 बार रक्तदान कर चुके हैं और उनकी संस्था गाजीपुर सहित वाराणसी, आज़मगढ़, मऊ, प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली, बिहार, केरल, महाराष्ट्र व राजस्थान में भी सक्रिय है। संस्था के कार्यों के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, एडीजीपी हरियाणा, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अशोक ध्यानचंद आदि ने सम्मानित किया है। इस जिम्मेदारी के मिलने के बाद शीर्षदीप ने एसोसिएशन के चेयरमैन राजेश गुप्ता, सदस्य नमित पारिख, नीरज पारिख, दिलीप दुबे आदि का आभार जताते हुए कहा कि वो अपनी जिम्मेदारियों पर खरे उतरेंगे।