जखनियां : संत निरंकारी मिशन के वार्षिक समागम का हुआ आयोजन, लोगों को दी गई इंसानियत की सीख





जखनियां। क्षेत्र के परसपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में संत समागम का आयोजन किया गया। जहां कई जिलों के मुखी, संत व महात्मा पहुंचे। अध्यक्षता करते हुए आजमगढ़ की ज्ञान प्रचारक डॉ. रीता यादव ने कहा कि आज इंसान इंसानियत को भूल गया है। आत्मा का कल्याण परमात्मा के पहचान से होती है। कहा कि सद्गुरु माता सुदीक्षा आज पूरे संसार में इस पैगाम को दे रही हैं। कहा कि समय के रहते जो इस परमात्मा को नहीं जान पाया, वह जीवन भर पछताता है। बहरियाबाद के मुखी अमित सहाय ने कहा कि जिसने अपने माता-पिता की सेवा नहीं की, उसका जीवन बहुत ही कष्टदायक होता है। कहा कि यदि दूसरे को हम कष्ट देते हैं तो हमें भी इसका कई गुना अधिक कष्ट का सामना करना पड़ता है। कहा कि निरंकारी मिशन असीम से विस्तार की ओर, ब्रह्म की प्राप्ति भ्रम की समाप्ति, रूहानियत इंसानियत संग-संग की विचारधारा पर चलता है। इस मौके पर अनिरुद्ध, रामचंद्र, बावला, अच्छेलाल, गुड्डू राय, हसन, फौजदार, केके सिंह, निराला, सतीश, आलोक रंजन, राजेंद्र पांडेय, संगीता आदि रहे। संचालन सूबेदार सनेही व आभार समागम कमेटी इंचार्ज डॉ. कमलेश राम ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : संयुक्त नर्सेस संविदा कर्मचारी यूनियन के अधिवेशन में गठित हुई जिला कार्यकारिणी, ज्योत्सना मंडल व मोनिका बनीं जिले की अध्यक्ष
सादात : कनेरी में वाहनों की जबरदस्त तोड़फोड़ व आगजनी के दूसरे दिन सहमे दिखे लोग, डर के साए में दिखा गांव, शव का अंतिम संस्कार >>