गाजीपुर : संयुक्त नर्सेस संविदा कर्मचारी यूनियन के अधिवेशन में गठित हुई जिला कार्यकारिणी, ज्योत्सना मंडल व मोनिका बनीं जिले की अध्यक्ष





गाजीपुर। संयुक्त नर्सेस संविदा कर्मचारी यूनियन का जिला स्तरीय अधिवेशन रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ। जिसमें जिले की नई कार्यकारिणी का भी चुनाव के माध्यम से गठन किया गया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री हरिओम सिंह की अध्यक्षता में अधिवेशन हुआ। जिसमें हुए चुनाव में मंडलीय अध्यक्ष के पद पर ज्योत्सना का चुनाव हुआ। वहीं जिलाध्यक्ष पद पर मोनिका को चुना गया। इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष पद पर ओंकार, जिला महामंत्री के रूप में राजेश प्रजापति, जिला महिला मंत्री वर्षा, जिला कोषाध्यक्ष वंदना यादव व जिला संगठन मंत्री पद पर रेनू का चुनाव हुआ। इसके पश्चात सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मानित किया गया। सभी ने पद व गोपनीयता की शपथ लेते हुए संगठन के हित में कार्य करने की बात कही। इसके बाद हुए अधिवेशन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदा नर्सों की प्रमुख मांगों पर चर्चा की गई। कहा कि हमारी मांगों में समान कार्य, समान शिक्षा के आधार पर समान वेतन व दूसरे राज्यों की तर्ज पर समायोजन व रिक्त पदों पर स्थानांतरण की मांगें प्रमुख हैं। कहा कि इन मांगों को लेकर प्रदेश यूनियन के आह्वान पर पूर्व प्रस्तावित जिला स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मंडल प्रभारी सहनीज बानो, मोहन लाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : कनेरी में एनएच 124डी का निर्माण कर रही कंपनी के डंफर से किशोर की मौत, आक्रोशित लोगों ने 40 वाहनों को तोड़ा, 3 में लगाई आग
जखनियां : संत निरंकारी मिशन के वार्षिक समागम का हुआ आयोजन, लोगों को दी गई इंसानियत की सीख >>