करीमुद्दीनपुर : अपनी ससुराल में आए अधेड़ की पटरियों पर मिली क्षत विक्षत लाश, मचा कोहराम


करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के पतार स्थित रेलवे क्रासिंग के पास अधेड़ की पटरियों पर क्षत विक्षत लाश देखकर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त बलिया के नरहीं स्थित सोहांव निवासी नंदू राम 40 पुत्र मिश्री राम के रूप में हुई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर सूचना के बाद रोते बिलखते हुए मौके पर उसकी पत्नी चंदा देवी पहुंची। उसने बताया कि मृतक पतार निवासी शिवबचन राम के घर अपनी ससुराल में आया था। इस बीच उसकी मौत हो गई।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज