करीमुद्दीनपुर : शटडाउन के बावजूद चालू की आपूर्ति, करंट से मौत के बाद खौफनाक ढंग से हवा में लटक रही थी लाइनमैन की लाश, चक्काजाम





करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के लट्ठूडीह में शटडाउन लेकर पोल पर चढ़कर मरम्मत करने के दौरान कर्मियों की लापरवाही से हाईटेंशन करंट चालू होने के चलते लाइनमैन जलने लगा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसकी लाश खौफनाक ढंग से हवा में ही लटकने लगी। जिसके बाद परिजनों सहित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने शव को उतारने से मना करके एसएसओ पर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में मौके पर एसडीएम व सीओ ने पहुंचकर समझाया बुझाया, तब जाकर जाम खत्म हुआ और एसएसओ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ। गांव निवासी देवेंद्र राय संविदाकर्मी थे। रविवार को वो शटडाउन लेकर 63 केवीए ट्रांफार्मर के पोल पर चढ़कर मरम्मत कर रहे थे। उसी समय 11 हजार वोल्टेज के तार में बिजली आ गई। जिससे वो जलने लगे और उनकी हवा में ही मौत हो गई। इसके बाद उनकी लाश तार पर ही लटक गई। ये देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आक्रोशित लोग मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि एसएसओ के चलते जान गई है। पुलिस की बात न सुनने के बाद मौके पर एसडीएम डॉ. हर्षिता व सीओ पहुंचे और उन्हें समझाया। करीब ढाई घंटे बाद जाकर जाम खत्म हुआ। इसके बाद मृतक के पुत्र रोशन राय ने एसएसओ अवधेश पाल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। इधर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक पत्नी अनीता समेत 3 पुत्रों को छोड़ गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : घर से लापता युवक की गदाईपुर में आम के बगीचे में फंदे पर लटकी मिली लाश, पुलिस के पहुंचने के पूर्व टूट गया था फंदा
करीमुद्दीनपुर : अपनी ससुराल में आए अधेड़ की पटरियों पर मिली क्षत विक्षत लाश, मचा कोहराम >>