भांवरकोल : शादी में शामिल होकर मायके से ससुराल आ रही थी विवाहिता, ट्रक ने रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम





भांवरकोल। थानाक्षेत्र के शेरपुर कलां निवासिनी महिला की बलिया के कोरंटाडीह चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। शेरपुर कलां निवासिनी सीमा प्रजापति पत्नी संदीप प्रजापति का मायका बलिया के नरहीं स्थित कोरंटाडीह स्थित अमाव में है। वहां आयोजित शादी में शामिल होने के लिए वो गई थी। वहां से उसे व एक अन्य महिला को छोड़ने के लिए घर से एक नाबालिग बाइक से आ रहे थे। बाइक पर नाबालिग सहित तीनों लोग बैठे थे। अभी कोरंटाडीह चौकी के पास ही थी कि तभी बाइक अनियंत्रित होकर लहराने लगी। जिससे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिसमें सीमा की मौत हो गई। वहीं महिला व नाबालिग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने चक्का जाम कर दिया था। लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर जाम खत्म कराया और शव को पीएम को भेजा। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शहनाई वाले घर में चीख पुकार मच गई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : अपनी ससुराल में आए अधेड़ की पटरियों पर मिली क्षत विक्षत लाश, मचा कोहराम
सादात : कनेरी में एनएच 124डी का निर्माण कर रही कंपनी के डंफर से किशोर की मौत, आक्रोशित लोगों ने 40 वाहनों को तोड़ा, 3 में लगाई आग >>