सादात : घर से लापता युवक की गदाईपुर में आम के बगीचे में फंदे पर लटकी मिली लाश, पुलिस के पहुंचने के पूर्व टूट गया था फंदा


सादात। बहरियाबाद थानाक्षेत्र के गदाईपुर गांव के आम के बाग में बीती रात ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर ने पेड़ पर गमछे से फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। काफी देर बाद उधर से गुजर रहे चरवाहों ने देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर मुआयना किया। इसके बाद शव को रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गदाईपुर गांव के कुछ लोग शनिवार की रात करीब 8 बजे बकरी चराकर वापस आ रहे थे। तभी गांव में राम जानकी मंदिर के पीछे आम के बाग के पास पहुंचे तो देखा कि अंदर पेड़ पर एक युवक का शव गमछे के फंदे से झूल रहा था। शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे और इसकी सूचना थाने को दी। सूचना पर पुलिस पहुंचती इससे पहले शरीर का भार न सहन कर पाने के कारण गमछा टूट गया और शव जमीन पर आ गिरा। जिसके बाद मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक बलवंता ने शव कब्जे में लिया और थाने आये। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कुछ देर में पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सुबूत जुटाए। उसकी शिनाख्त छत्तीसगढ़ के बलौदा स्थित सलिहा के सोनपुर गांव निवासी 20 वर्षीय भान सिंह पुत्र स्व. नरसिंह के रूप में हुई। वो आजमगढ़ के तरवां के नौपुरा गांव में सोनू सिंह के ईंट भट्ठे पर काम करता था। शनिवार को वह अचानक गायब हो गया। शनिवार की दोपहर से ही उसके भाई बासुदेव व बहनोई योगेन्द्र उसकी तलाश कर रहे थे। इस बाबत थानाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि मृतक के भाई बासुदेव ने भाई द्वारा आत्महत्या किये जाने की तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है।