गाजीपुर : एमबीबीएस में प्रवेश के लिए 4 मई को होगी नीट की प्रवेश परीक्षा, ऐसे कपड़े पहनकर नहीं जा सकेंगे अंदर, पढ़ें -





गाजीपुर। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में दाखिले के लिए आगामी 4 मई को नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने का दावा किया गया है। परीक्षा में अपने साथ पेन लेकर नहीं जाना है। बल्कि उन्हें सेंटर पर ही पेन दिया जायेगा। परीक्षार्थी को अपने आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या 12वीं के प्रवेश पत्र, जिसमें कैंडिडेट की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई भी एक मूल पहचान पत्र लेकर ही केंद्र पर आना है। इस दौरान जारी किए गए दिशा निर्देशों में केंद्र पर सिर्फ लड़कों को आधी बाजू की शर्ट या फिर टीशर्ट पहनने की इजाजत है। लंबी बाजू वाले कपड़ों की अनुमति नहीं है। वहीं ट्राउजर या सिंपल जेब वाले पैंट पहनने का निर्देश है। लेकिन कई चेनों और बड़े-बड़े बटन वाले कपड़े न पहनने का निर्देश दिया गया है। केंद्र पर धातु की सामग्री लाने की इजाजत नहीं है। इसलिए धातु के बटन वाले पैंट पहनने से बचने की बात कही गई है। यानी किसी भी ड्रेस में धातु के बटन नहीं होने चाहिए। महिलाओं को आधी बाजू की कुर्ती या टॉप पहनने का निर्देश है। केंद्र पर जूते पहनकर आने की इजाजत नहीं है। बल्कि सिर्फ चप्पल या सैंडल ही पहन सकेत हैं। महिलाएं कम हील वाली सैंडल पहन सकती हैं। किसी भी अभ्यर्थी को आभूषण, धूपी चश्मा, घड़ी, टोपी आदि पहनकर परीक्षा कक्ष में बैठने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही हेयर बैंड, कड़ा, ताबीज, बेल्ट, स्कार्फ, अंगूठी, कान की बूंदी, नाक की लौंग, गले का हार, बिल्ला, ब्रेसलेट, कमैरी आदि को प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षा के दौरान बीच में टॉयलेट जाने पर दोबारा से परीक्षार्थी की चेकिंग की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : जातीय जनगणना के निर्णय का सुभासपा ने किया स्वागत, प्रदेश महासचिव ने कहा - ‘हमारी पार्टी ने पहले मुद्दे को उठाया’
करंडा : ‘धरती हिलाएंगे, करंडा बचाएंगे’ के नारों से गूंजा करंडा ब्लॉक, दूसरे दिन भी चला अनिश्चितकालीन धरना >>