सैदपुर : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें, मुख्यमंत्री पर हमला करने को भड़काने पर चौकी इंचार्ज ने दर्ज कराया मुकदमा





सैदपुर। अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषणों का भितरी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश यादव ने संज्ञान लिया और इस मामले में खुद ही तहरीर देकर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। मुकदमा दर्ज कराते हुए चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश यादव ने बताया कि वो कांस्टेबल अभिषेक मिश्र के साथ भितरी बाजार में मौजूद थे। इस बीच वहां एक ही स्थान पर जुटकर कुछ लोग आदित्य तिवारी की ट्विटर आईडी को देख रहे थे। जिस पर ट्वीट किए गए भाषण को सुन रहे थे और उसमें एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा मुस्लिम धर्म के लोगों की भावनाओं को भड़काया जा रहा था। जिसके चलते वीडियो देखकर लोग आक्रोशित हो रहे थे और नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। ये देखकर चौकी इंचार्ज ने उक्त वीडियो को आईडी से डाउनलोड कराया और उसे पेन ड्राइव में ले लिया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर लोगों को भड़काने का मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बीते 23 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली भितरी में आए थे और जनसभा को संबोधित करते हुए भड़काउ भाषण दिया था। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पर सदन के अंदर माइक से भविष्य में हमला करने के लिए उकसाने जैसा भाषण दिया था। उन्होंने मंच से मुस्लिम समुदाय से कहा था कि आप चाहे बीजेपी को वोट दीजिए, चाहे मत दीजिए। वो जीतेंगे ही जीतेंगे। क्योंकि 80 व 20 का मुकाबला नहीं हो सकता। इसके बाद उकसाते हुए कहा था कि ‘लेकिन इतना आप जरूर कर सकते हैं कि सदन में यूपी से 10 से 20 विधायक जिताकर भेजिए, ताकि जब वहां आपको कठमुल्ला बोला जाए तो वो विधायक वहां की माइक निकालकर बोलने वाले के सिर में मार दें।’ बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी ने सदन में सपा व अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए ‘कठमुल्ला’ शब्द का प्रयोग किया था। इसी के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सभा में लोगों से ये अपील की। इस बाबत कोतवाली प्रभारी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : राजनपुर की बिटिया ने पूरे देश में रोशन किया जिले का नाम, नौकायन में पूरे देश की 250 एथलीटों के बीच जीता कांस्य पदक
सैदपुर : गैबीपुर में जमीन के लालच में बड़े भाई व भाभी ने सगे छोटे भाई पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हाल में रेफर >>