देवकली : राजनपुर की बिटिया ने पूरे देश में रोशन किया जिले का नाम, नौकायन में पूरे देश की 250 एथलीटों के बीच जीता कांस्य पदक



देवकली। क्षेत्र के राजनपुर गांव निवासिनी दीक्षा कुशवाहा ने नौकायन के अस्मिता रोइंग लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। हैदराबाद के हुसैन सागर झील में 25 फरवरी से 1 मार्च तक नौकायन रोइंग लीग का आयोजन किया गया था। जिसमें राजनपुर की बेटी दीक्षा ने सिंगल स्कल्स (डब्ल्यू 1 एक्स) स्पर्धा में प्रतियोगिता के अंतिम दिन कांस्य पदक जीतकर पूरे गाजीपुर सहित अपने गांव का नाम पूरे देश में रोशन किया है। बता दें कि पहली बार आयोजित हुई अस्मिता रोइंग लीग नौकायन में पूरे देश से कुल 250 महिला एथलीटों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें भोपाल वेव्स क्वीन, चेन्नई रानीस, कोचीन क्वींस, कटक रोइंग, डेक्कन क्वीन पुणे, हैदराबाद क्वीन, कोलकाता आर-ओअर्स और लुधियाना टीम रोइंग जैसी आठ टीमें थीं। इस दौरान प्रतियोगिता में सिंगल स्कल्स, डबल स्कल्स, क्वाड्रपल स्कल्स, कॉक्सलेस पेयर्स और कॉक्सलेस फोर्स जैसी पाँच रोमांचक स्पर्धाओं को शामिल किया था। जिसमें सिंगल स्कल्स में दीक्षा ने कांस्य पदक जीतकर पूरे देश में नाम रोशन किया है। दीक्षा के पिता सूबेदार अशोक सिंह कुशवाहा भारतीय सेना में हैं। इस बड़ी सफलता का श्रेय दीक्षा ने अपने कोच कुदरत अली सहित पुनीत व इस्माइल बेग को दिया है।