सैदपुर : गैबीपुर में जमीन के लालच में बड़े भाई व भाभी ने सगे छोटे भाई पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हाल में रेफर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के गैबीपुर गांव में सगे भाई ने अपने छोटे भाई को जमीन के लालच में मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद पीड़ित की पत्नी ने थाने में जाकर अपने जेठ व जेठानी सहित भतीजों व भतीजी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। वहीं इस मामले में घायल को सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल अधेड़ भाकपा माले का ब्लॉक कमेटी सदस्य है। गैबीपुर निवासी स्व. रामजन्म कुशवाहा के दो पुत्र 50 वर्षीय शिवकुमार कुशवाहा व बड़ा पुत्र संजय कुशवाहा हैं। उनकी पत्नी सुनीता ने बताया कि उनकी पैतृक जमीन का दोनों भाईयों में करीब 20 साल पूर्व ही आपसी बंटवारा हो गया था। ऐसे में शिवकुमार ने अपने हिस्से की जमीन पर अपने धन से अपना पूरा मकान बना लिया था लेकिन संजय अपनी जमीन के हिस्से पर खेती आदि करता है। इस बीच संजय की नीयत अपने भाई के बने-बनाए मकान को देखकर बिगड़ गई और वो उस बने हुए मकान में भी आधा हिस्सा मांगने लगा। जिसमें काफी विवाद हुआ। इसी से वो शिवकुमार से खार रखता था। इस बीच शनिवार की सुबह करीब 8 बजे शिवकुमार अपने दुकान पर अकेले मकान का काम करा रहा था, उसी समय संजय अपनी पत्नी कविता, पुत्र अभय, अविनाश व पुत्री ज्योति के साथ लाठी डंडा लेकर पहुंचा और गालियां देते हुए विवाद करने लगा। इसके बाद सभी ने डंडे व लोहे के सरिया से शिवकुमार के सिर पर वार कर दिया और उसकी पत्नी पत्थरों से मारने लगी। घटना के बाद शिवकुमार के सिर में गंभीर चोट आई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों से सूचना के बाद सास के साथ सुनीता भी मौके पर पहुंची और पति को लेकर सीएचसी आई, जहां से रेफर कर दिया गया। बताया कि आए दिन जान से मारने की धमकी देने के चलते पूर्व में ही सैदपुर थाने में इस बात की सूचना दी गई थी। आखिरकार आज उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया। इस बाबत थाना प्रभारी ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं घटना के बाद भाकपा माले के पदाधिकारी थाने पहुंच गए थे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें, मुख्यमंत्री पर हमला करने को भड़काने पर चौकी इंचार्ज ने दर्ज कराया मुकदमा
दुल्लहपुर : जलालाबाद में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, जर्जर हो चुका है पोल >>