जखनियां : भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज में 5 दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर का समापन, प्राचार्य ने अस्थाई आवासों का काटा फीता



जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित पीजी कालेज में चल रहे पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर का समापन प्राचार्य प्रो बृजेश जायसवाल द्वारा किया गया। इस दौरान अंतिम दिन शिविरार्थियों की टोलियों द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोज्य पदार्थ बनाए गए थे। साथ ही उद्देश्य पूर्ण प्रकार से अस्थायी आवासीय निर्माण भी किए गए थे। उन अस्थाई आवासों का उद्घाटन प्राचार्य फीता काटकर किया। इसके बाद प्राध्यापकों द्वारा निरीक्षण करते हुए मूल्यांकन किया गया। प्राचार्य ने कहा कि इस शिविर में शिविरार्थियों ने 5 दिनों तक जो कुछ भी सीखा, वह अत्यन्त सराहनीय है। कहा कि सभी शिविरार्थी अपने आने वाले जीवन में इस अनुभव की सहायता लेने का संकल्प लें। यहीं अनुभव शिविरार्थियों के जीवन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेगा। इस मौके पर डॉ शिवानन्द पांडेय, डॉ धनंजय उपाध्याय, कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ राजेश केशरी व संध्या गुप्ता, डॉ सुनील सिंह गौतम, डॉ शेषनाथ यादव, डॉ प्रज्ञा तिवारी, अश्विनी सिंह दीक्षित, स्वतन्त्र कुशवाहा, डॉ अमित सिंह, दिलीप सिंह, संजय सिंह, शशिकान्त सिंह, शेखावत अली आदि रहे।