भांवरकोल : 50 वोट के अंतर से नीतू राय बनीं कनुवान की प्रधान, अवैध हुए वोट से भी कम वोट पाया तीसरा प्रत्याशी


भांवरकोल। क्षेत्र पंचायत के ग्राम पंचायत कनुवान उपचुनाव का परिणाम शुक्रवार को मतों की गणना के बाद घोषित कर दिया गया। क्षेत्र के कनुआन गांव में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में मतगणना शुक्रवार को हुई। इस दौरान भारी सुरक्षा के बीच पूरी हुई मतगणना के बाद प्रत्याशी नीतू राय पत्नी स्व. जितेंद्र नाथ को विजेता घोषित किया गया। जिसके बाद नवनिर्वाचित प्रधान को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया। ब्लॉक सभागार में सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हुई। इस दौरान मतगणना में कांटे की टक्कर हुई। जिसमें 994 वोट पाकर नीतू राय ने 944 वोट पाने वाले अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विजय शंकर राय को 50 वोटों से हराकर जीत हासिल की। तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी जयराम को सिर्फ 15 वोट हासिल हुए। जयराम को मिले 15 से अधिक 46 वोट अवैध हो गए। बता दें कि निर्वाचन के दौरान कुल 1999 वोटरों ने वोट दिया था। मतगणना के दौरान निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, सहायक निर्वाचन अधिकारी एडीओ आईएसबी राजेंद्र कुमार सहित एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट श्रीभगवान पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सूर्यभानु कुमार राय, थानाध्यक्ष विवेक तिवारी मय फोर्स तैनात रहे।