सैदपुर : दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र, प्रेमनारायण व रमेश ने किया नामांकन, दो पदों पर हुए निर्विरोध चुनाव





सैदपुर। नगर स्थित तहसील में दी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए शुक्रवार को अध्यक्ष से लगायत सभी पदों पर नामांकन प्रक्रिया कराई गई। इस दौरान सभी पदों पर कुल 7 अधिवक्ताओं ने नामांकन किया। शुक्रवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया की गई। इन पदों पर आगामी 5 मार्च को मतदान कराया जाएगा। 17 फरवरी से ही चल रहे नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार तक कुल 7 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वरिष्ठ समिति की देखरेख में कराए जा रहे नामांकन प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र प्रसाद, प्रेमनारायण सिंह यादव व रमेश सिंह ने नामांकन भरा है। वहीं महामंत्री पद के लिए चंदन कुमार और ओमप्रकाश यादव ने नामांकन किया। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए रमेश सिंह व कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए विनीत सिंह ने एकमात्र नामांकन किया तो प्रक्रिया खत्म होने पर उन दोनों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, सहायक चुनाव अधिकारी संजीव पाण्डेय व रामानंद यादव की निगरानी में नामांकन पत्र जमा किए गए। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 24 फरवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 5 मार्च को मतदान व मतगणना कराई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : नकल करके शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे थे 18 बीएड प्रशिक्षु, पीजी कॉलेज में नकल करते पकड़े जाने पर हुए रस्टीकेट
भांवरकोल : 50 वोट के अंतर से नीतू राय बनीं कनुवान की प्रधान, अवैध हुए वोट से भी कम वोट पाया तीसरा प्रत्याशी >>