जखनियां : घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के चलते चोरी के कुछ ही घंटों में धराया चोर, चोरी का माल भी बरामद


जखनियां। शादियाबाद थानाक्षेत्र के कनुआन में एक मकान की चहारदीवार फांदकर चोरों ने अंदर से हजारों रूपए कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखा और पुलिस को सूचना दी। जिसके आधार पर उन्होंने चोर को पहचान कर पुलिस को बताया तो पुलिस ने उसे चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया। गांव निवासी छेदी सिंह के घर की दीवार को फांदकर चोर बीती रात घर में घुसा और अंदर रखा सरसो, टुल्लू पंप, स्टार्टर आदि सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो उसमें चोरी करते हुए गांव निवासी सोनू वनवासी दिखा। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने चोर को उसके घर से धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर चोरी का छिपाकर रखा गया सामान बाजार के एक निर्माणाधीन मकान व अन्य सामान अनुआन मठ के पीछे सरपत से बरामद किया। इसके बाद चोर को थाने ले गए।