बिरनो : रफ्तार व झपकी के चलते एक झटके में खत्म हो गई 4 जिंदगियां, महाकुंभ से लौट रही चर्चित सांसद की भांजी समेत 4 की मौत, फफक उठे सांसद


बिरनो। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर स्थित बिरनो थाने के पास महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी तेज रफ्तार कार चालक को झपकी आने से सड़क किनारे गिट्टी लादकर खड़े ट्रेलर में घुस गई। जिसके चलते उसमें सवार बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की पेशे से चिकित्सक भांजी समेत कुल 4 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, वहीं एक तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को तत्काल अस्पताल भेजा, जहां 4 को मृत घोषित कर एक का उपचार शुरू कर दिया गया और उसे भी बेहद गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया। बिहार के पूर्णिया निवासिनी 35 वर्षीय डॉ. सोनी यादव सांसद पप्पू यादव की भांजी थी और पति के साथ पूर्णिया में ही एक क्लीनिक चलाती थी। वो महाकुंभ में स्नान करने के लिए कार से प्रयागराज गई थी। उसके साथ उनकी बुआ अररिया स्थित पलासी के जमुआ निवासिनी 50 वर्षीय गायत्री देवी सहित 35 वर्षीय एमआर दीपक झा, चालक 40 वर्षीय सलाउद्दीन व सहायक 40 वर्षीय विपिन मंडल था। चालक सलाउद्दीन को नींद आने पर गाड़ी विपिन चला रहा था। इस बीच रात में अभी उनकी कार बिरनो थाने के पास हाईवे पर पहुंची ही थी कि उसको भी झपकी आने के चलते कार सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में घुस गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सोनी समेत गायत्री, दीपक व विपिन की मौत हो गई। वहीं सलाउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर एसडीएम मनोज कुमार सहित सीओ अनिल कुमार आदि पहुंचे। पुलिस ने सभी को निकलवाकर उन्हें अस्पताल भेजा, जहां 4 को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद उनमें हाहाकार मच गया। इधर हालत गंभीर होने पर सलाउद्दीन को रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना की जानकारी होने के बाद सांसद पप्पू यादव मृतका भांजी के घर पहुंचे और अपनी बहन समेत परिजनों से मिलकर फफक उठे। उनकी बहन सांसद के गले लगकर बिलख उठी। इसके बाद लोगों ने सांसद समेत अन्य लोगों को ढाढस बंधाया।
