जखनियां : भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज में बीएड परीक्षा में नकल कर रहे दो परीक्षार्थी धराए, किया गया रस्टीकेट





जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित पीजी कालेज में बीएड व बीपीएड की परीक्षा संचालित की जा रही है। प्राचार्य बृजेश जायसवाल ने बताया कि यहां पर 20 महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस दौरान प्राचार्य के नेतृत्व में आंतरिक उड़नदस्ते ने आज से शुरू हुई बीएड के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में नकल कर रहे दो परीक्षार्थियों को पकड़ा और उन्हें रस्टीकेट कर दिया गया। प्राचार्य ने बताया कि किसी भी तरह की गलत गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया कि यहां पर 20 महाविद्यालयों के कुल 1116 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इस मौके पर प्रो शिवानन्द पांडेय, प्रो रमेश कुमार, प्रो प्रकाश चन्द्र पटेल, डॉ सन्तोष यादव, डॉ सन्ध्या गुप्ता, डॉ जयप्रकाश सिंह, डॉ प्रज्ञा तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पिछली बार की अपेक्षा 9.8 प्रतिशत अधिक है ये बजट, प्रदेश में 4 नए एक्सप्रेस-वे के साथ 58 स्मार्ट सिटी की है घोषणा - जिलाध्यक्ष
गाजीपुर : टीबी मुक्त भारत के लिए चल रहे 100 दिवसीय अभियान की बड़ी उपलब्धि, साढ़े 8 लाख में से अब तक सवा 3 लाख संदिग्धों की हो चुकी है स्क्रीनिंग >>