गहमर : झपकी आने से बाइक लेकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुसा युवक, चालक की मौत व बैठी पत्नी गंभीर रूप से घायल





गहमर। थानाक्षेत्र के करहिया में एनएच 124 सी पर अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। जिससे बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई और पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल भेजने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लिया और उसके पास से मिले कागजों के आधार पर उसकी शिनाख्त कन्हैया वर्मा निवासी गाजीपुर के रूप में की। गाजीपुर निवासी कन्हैया अपनी पत्नी के साथ बाइक से कहीं से आ रहे थे। अभी वो करहिया में हाईवे पर ही था कि संभवतः उसे झपकी आ गई और वो बाइक समेत ट्रक में घुस गया। रफ्तार तेज होने से उसकी टक्कर के बाद मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को सीएचसी भेजा। इधर घटना के बाद परिजनों को सूचना मिली तो उनमें कोहराम मच गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : ठेके के पास खेत में मिली थी युवक की लाश, मौत के 6 माह बाद मां की गुहार पर अदालत ने दिया हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश
सिधौना : जमीन के विवाद में हत्या का प्रयास करने वाला बदमाश गिरफ्तार, डेढ़ माह से था फरार >>