नंदगंज : ठेके के पास खेत में मिली थी युवक की लाश, मौत के 6 माह बाद मां की गुहार पर अदालत ने दिया हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश





नंदगंज। स्थानीय थाने में बुधवार को न्यायालय के आदेश पर एक मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें एक महिला ने अपने पुत्र की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। रामपुर मांझा के भवानीपुर निवासिनी मराछी देवी पत्नी स्व. शिवपूजन ने थाने में तहरीर दी थी कि उसका पुत्र कन्हैया राम बीते साल 7 अगस्त को अपनी बहन के घर देवकली गया था। दूसरे दिन बहन के घर से अपने घर आने के लिए सुबह 8 बजे निकला लेकिन फिर घर नहीं आया। इसके बाद 11 अगस्त की रात उसके भांजे यशवंत राज ने बताया कि मामा की लाश सोन्हौली के शराब की दुकान के पास धान के खेत में संदिग्ध हाल में मिली है। जिसके बाद मृतक की मां मौके पर पहुंची तो पुलिस शव को पीएम के लिए भेज चुकी थी। इस मामले में उसने आशंका जताई कि बेटे की लाश खेत से मिलना और आंख के पास चोट के निशान उसकी हत्या किए जाने की तरफ इशारा करते हैं। कहा कि बेटे की हत्या करके उसे संदिग्ध बनाने की कोशिश की गई है। इसके बाद थाने में तहरीर दी तो मुकदमा नहीं दर्ज हुआ। जिसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली। इसके बाद एससी एसटी न्यायालय ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : अन्य कंपनियों को धमकाकर फर्जी तरीके से टेंडर लेने के आरोपी मुख्तार अंसारी के साले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गहमर : झपकी आने से बाइक लेकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुसा युवक, चालक की मौत व बैठी पत्नी गंभीर रूप से घायल >>