सैदपुर : मां कालिंदी सिंह महाविद्यालय में एनएसएस शिविर का आयोजन, स्वयंसेवकों ने सीखी जीवनोपयोगी बातें





सैदपुर। क्षेत्र के माहपुर स्थित मां कालिंदी सिंह महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और लोगों को स्वच्छता के बाबत जागरूक किया। इसके पूर्व रैली महाविद्यालय से रवाना हुई और पूरे गांव का भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया। सभी स्वयंसेवक रैली के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लगाते हुए विभिन्न जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। प्रबंधक राजीव सिंह ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि एनएसएस के शिविर से स्वयंसेवकों में सामाजिकता का विकास होता है। कहा कि इस तरह के शिविर से उनको जीवनोपयोगी कई बातों की जानकारी मिलती है, जो उनके आगामी जीवन में काफी लाभदायक होती है। इस मौके पर राजेश कुमार, सतीश कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : ‘हैलो! काशी एक्सप्रेस को बम से उड़ा देंगे, रोक सको तो रोक लो,’ कुछ इस अंदाज में सूचना मिलते ही मचा हड़कंप, औड़िहार जंक्शन पर घंटों हुई चेकिंग
सैदपुर : राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस शिविर के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, किया जागरूक >>