सुहवल : वाहन के रौंदने से मंदिर के मैदान में खेल रहे 5 साल के इकलौते पुत्र की मौत, रिश्तेदारी से लौट रहे युवक को भी अज्ञात वाहन ने रौंदा





सुहवल। थानाक्षेत्र के दो स्थानों पर रफ्तार का कहर शनिवार की देरशाम देखने को मिला, जिसमें मासूम समेत दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पहली घटना सुहवल गांव स्थित बाबा मानदास मन्दिर के मैदान में तब हुई, जब वहां खेल रहे 5 साल के मासूम बच्चे आर्यन पुत्र रामभुवन को एक वाहन ने रौंद दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। वो मंदिर परिसर में अपने साथियों के साथ खेल रहा था, उसी समय एक वाहन ने उसे रौंद दिया। इकलौते पुत्र की मौत के बाद मां रीमा सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता दूसरे राज्य में निजी कंपनी में काम करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। घटना के समय वो घर पर नहीं मौजूद थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी घटना थानाक्षेत्र के ही सरैयां के पास एनएच 24 पर हुई। जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। जमानियां के हरपुर निवासी शिवशंकर शर्मा बाइक से मुहम्मदाबाद में अपनी रिश्तेदारी में गया था और वहां से लौट रहा था। अभी वो सरैयां के पास ही पहुंचा था कि अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इधर परिजनों में हाहाकार मच गया। दो भाईयों में छोटा शिवशंकर गांव में ही लकड़ी मिस्त्री का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। वो पत्नी उषा समेत पूरा परिवार छोड़ गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पुलिस लाइन में लगा शिविर, आपसी तल्खियां खत्म कर फिर एक दूजे के लिए 4 जोड़े, 9 लेंगे कोर्ट का सहारा
जखनियां : एनएसएस शिविर का हुआ आयोजन, पारसनाथ राय ने उद्घाटन कर किया जागरूक >>