नंदगंज : सार्वजनिक पोखरी को पाट रहे दबंग के खिलाफ डीएम तक पहुंचा ग्रामीण, कब्जा रोकने की मांग





नंदगंज। थानाक्षेत्र के श्रीगंज निवासी व्यक्ति ने डीएम से शिकायत करके पोखरी को पाटकर उसकी जमीन पर दबंग द्वारा अवैध रूप से किए जा रहे कब्जे को रूकवाने की गुहार लगाई है। हसन ने शुक्रवार को डीएम को पत्र देकर बताया कि गांव में मौजूद जमीन सरकारी दस्तावेजों में पोखरी के रूप में दर्ज है। इसके बावजूद पोखरी को जेसीबी से मिट्टी काटकर गांव निवासी दबंग किस्म का सोनू पाट रहा है। मना करने पर वो गालियां देते हुए मारपीट पर उतर जा रहा है। बताया कि पोखरी को पाटने के दौरान खनन विभाग को भी सूचित किया गया तो उन्होंने भी मना किया। उनके मना करने पर उसने उस समय तो पोखरी पाटना बंद कर दिया लेकिन अब फिर से आमादा हो रहा है। ऐसे में उसने पोखरी को पाटने का कार्य रूकवाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : तालाब, नाले, नदी के भराव वाले क्षेत्र के किसानों की बल्ले-बल्ले, पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर सोलर पंपसेट के लिए सरकार दे रही बड़ी सब्सिडी
मुहम्मदाबाद : अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में 10 फरवरी को शिक्षकों का होगा बड़ा सम्मेलन, तैयारी पूरी >>