सैदपुर : कच्ची उम्र के प्यार का ऐसा भूत कि सुसाइड नोट लिख फंदे पर लटक गई नाबालिग





सैदपुर। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग पर प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने सुसाइड नोट लिखकर फांसी का फंदा लगा लिया। वो तो परिजनों की ऐसी तत्परता रही कि उन्होंने तत्काल उसे फंदे से उतार लिया और उसे सैदपुर सीएचसी ले आए, जहां से उसे गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल वाराणसी में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 17 साल की नाबालिग की आंखें एक युवक से लड़ गई थीं। इस बीच परिजनों को पता चल गया तो उन्होंने उस पर बंदिशें लगाईं। ये बात नाबालिग को नागवार गुजरीं। इसके बाद उसने फंदा लगाया और उस पर लटक गई। लेकिन परिजनों की नजर उस पर पड़ गई और तत्काल उसे उतारकर गंभीर हाल में सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत बेहद गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिखा था कि उसे प्रेमी को परेशान न किया जाए। बहरहाल, वो अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरनो : बेटी की शादी के लिए पिता बेचना चाह रहे थे पुश्तैनी जमीन, चाचाओं के अड़ंगा लगाने से आहत बीटीसी छात्रा ने फंदे से लटक दी जान
शादियाबाद : कोचिंग जा रही छात्रा संग बदमाशों ने दिनदहाड़े की अश्लीलता, विरोध करने पर मृतप्राय होने तक पीटा, मरा हुआ समझकर हुए फरार >>