शादियाबाद : कोचिंग जा रही छात्रा संग बदमाशों ने दिनदहाड़े की अश्लीलता, विरोध करने पर मृतप्राय होने तक पीटा, मरा हुआ समझकर हुए फरार





शादियाबाद। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग को कोचिंग जाने के दौरान बदमाशों ने पहले उसे घेरकर दिनदहाड़े उसके साथ अश्लीलता करने की कोशिश की और जब छात्रा ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके मृतप्राय होने तक उसे पीटा और फिर फरार हो गए। घटना के बाद छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद उसकी नानी ने थाने में तहरीर दी है। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी किशोरी अपने ननिहान में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रही है। 12वीं होने के चलते वो कोचिंग करती है। बीते 29 जनवरी की सुबह वो रोज की तरह कोचिंग जा रही थी। उसकी नानी ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि रास्ते में कुछ बदमाश किस्म के युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और दिनदहाड़े उसके साथ अश्लीलता करने लगे। जिसका छात्रा ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे लाठी डंडों से मृतप्राय होने तक पीटा और फिर उसके अचेत होने पर उसे मरा हुआ समझकर फरार हो गए। बाद में उधर से गुजर रही एक महिला ने उसकी नानी को बताया तो उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसकी नानी ने थाने में 4 नामजद व 5 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : कच्ची उम्र के प्यार का ऐसा भूत कि सुसाइड नोट लिख फंदे पर लटक गई नाबालिग
खानपुर : दारू, पानी और पेट्रोल संग अठगांवा स्टेडियम के पास सुनसान स्थान पर मिली युवक की लाश, हत्या व दुर्घटना के कयास >>