बिरनो : बेटी की शादी के लिए पिता बेचना चाह रहे थे पुश्तैनी जमीन, चाचाओं के अड़ंगा लगाने से आहत बीटीसी छात्रा ने फंदे से लटक दी जान





बिरनो। थानाक्षेत्र के कहोतरी गांव में बीटीसी छात्रा ने अपने मामा के घर पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। आगामी अप्रैल में होने वाली उसकी शादी के लिए पिता पुश्तैनी जमीन बेचना चाह रहे थे लेकिन उसके चाचा नहीं बेचने दे रहे थे। जिसके चलते विवाद हो रहा था और इसी विवाद के चलते उसने अपनी जान दे दी। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जंगीपुर के के बेलईचिया निवासिनी 22 वर्षीय नीतू कुमारी राजकुमार राम बीटीसी की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा थी। पिता ने उसकी शादी आगामी अप्रैल माह में तय कर दी थी और उसका छेका भी हो चुका था। शादी की तैयारियां हो रही थीं। नीतू बिरनो निवासी अपने मामा हीरा राम के घर पर ही रहकर पढ़ती थी और उनका घर संभालती थी। नीतू के पिता बेहद गरीब थे लेकिन बेटी की शादी के लिए वो पुश्तैनी जमीन बेचना चाह रहे थे। लेकिन उनके भाई इसमें रोड़ा बनकर जमीन को नहीं बेचने दे रहे थे। उसी जमीन को लेकर आए दिन कलह होती रहती थी। कलह से बचने के लिए मृतका के पिता ने थाने में तहरीर भी दी थी। इसी कलह के चलते मानसिक रूप से परेशान नीतू ने बीती रात कमरे में पंखे के हुक से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जब परिजन घर पहुंचे तो नीतू नहीं दिखी। कमरे में गए तो फंदे पर लाश देख वो चीखते हुए बाहर निकले। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में सीओ अनिल तिवारी भी पहुंचे और मुआयना किया। इधर घटना के बाद मृतका के परिजन, ननिहाल व उसके होने वाले ससुराल में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतका 5 बहनों में दूसरे नंबर पर थी। उसके परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता ने तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बसंत पंचमी पर पंडालों में विराजीं ज्ञान की देवी, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रईसपुर में व्यवसायी विकास बरनवाल ने खोले वाग्देवी के पट
सैदपुर : कच्ची उम्र के प्यार का ऐसा भूत कि सुसाइड नोट लिख फंदे पर लटक गई नाबालिग >>