करंडा : एकतरफा प्रेम में पागल आशिक ने युवती को दी चिट्ठी, लेने से इंकार करने पर फावड़े के बेंट से पीटकर किया घायल





करंडा। थानाक्षेत्र के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देते हुए एकतरफा प्रेम में पागल आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। एक गांव निवासिनी पीड़िता युवती की मां ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि अपने गांव निवासी आरोपी युवक आनंद पांडेय पर आरोप लगाया कि वो उसकी बेटी को चिट्ठी दे रहा था। जिसे लेने से जब युवती ने मना कर दिया तो आनंद ने गुस्से में आकर फावड़े की बेंत से युवती की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिससे उसकी कमर, हाथ, सिर आदि में गंभीर चोटें आई हैं। जिस पर शिकायत करने पर उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : दो दिनों से गायब किशोर को पुलिस सकुशल ढूंढा, कलेजे के टुकड़े को देख भर आई परिजनों की आंखें
सैदपुर : लाल किले से लगायत पूरे भारत में शान से लहराया राष्ट्रध्वज लेकिन सैदपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा पर नहीं लहरा सका तिरंगा >>