नंदगंज : चालक को झपकी आने से डिवाइडर तोड़ दूसरे लेन में घुस गई कंटेनर की पिकअप से हुई टक्कर, दोनों चालक घायल





देवकली। नन्दगंज थानाक्षेत्र के पहाड़पुर चौराहे के पास सोमवार को अपराह्न तीन बजे कंटेनर व पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गइ्र। जिसके चलते दोनों गाड़ियों के चालक बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां से रेफर कर दिया गया। करीब 3 बजे गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रही एक कंटेनर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे लेन में घुस गई। उसी समय वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं दोनों के चालक बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को निकालकर सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, वहीं दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन बहाल कराया। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि संभवतः कंटेनर चालक को झपकी आ गई थी, जिससे ये हादसा हुआ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : चकेरी में अज्ञात बदमाशों ने खेत में सिंचाई कर रहे किसान को बड़े भाई के सामने किया लहूलुहान, पीट-पीटकर की हत्या
करंडा : कड़ाके की ठंड में भी दिव्यलोक आश्रम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ >>