मोहम्मदाबाद : महाकुंभ व नहाने वाले श्रद्धालुओं पर अभद्र टिप्पणी करके वीडियो बनवाने वाला समाज विरोधी तत्व गिरफ्तार
मोहम्मदाबाद। बीते दिनों महाकुंभ व उसमें स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले समाज के अराजक तत्व को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 15 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति महाकुंभ व श्रद्धालुओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो उसकी पहचान मुहम्मदाबाद के कठउत निवासी 55 वर्षीय रामध्यान राम के रूप में हुई। पता चला कि मायावती के जन्मदिन के मौके पर लंका मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उक्त अराजक तत्व आया था और वहीं पर उसने समाजविरोधी टिप्पणी करते हुए वीडियो बनवाकर वायरल कराया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।