सादात : बहरियाबाद में कैंप लगाकर न्यूनतम मूल्य पर की गई लोगों के खून की जांच
सादात। क्षेत्र के बहरियाबाद स्थित एएमएच हॉस्पिटल में डॉ. लालपैथ लैब की तरफ से रक्त जांच कैम्प लगाया गया। जिसमें आने वाले सैकड़ों मरीजों का जहां न्यूनतम दर पर जांच की गई, वहीं डॉ. सलमान द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श और आवश्यक दवाएं दी गईं। हाफिज फाउंडेशन के चेयरमैन अल्हाज अब्दुल माजिद ने बताया कि हाजी स्व. अब्दुल मन्नान अंसारी की स्मृति में समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं। बताया कि 25 जनवरी तक न्यूनतम मूल्य पर जांच का ये कैंप चलेगा। इस मौके पर लैब संचालक संतोष शर्मा, एरिया मैनेजर आशीष पाल, टेरीटरी मैनेजर आकाश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक अंसारी, डॉ. निसार अंसारी, आमिर अंसारी, वसीम अहमद, साजिद, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक मौर्य आदि रहे।