सैदपुर : डायट पर चल रहे 3 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, अभिभावकों को स्कूलों से जोड़ने पर दिया गया जोर
सैदपुर। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चल रहे तीन दिवसीय आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण (समग्र प्रगति पत्र) कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान यहां सभी 16 ब्लॉकों से कुल 147 नोडल शिक्षक संकुल ने प्रतिभाग किया। इस दौरान शिविर में सभी शिक्षकों को समग्र प्रगति मूल्यांकन विधियां, समग्र प्रगति कार्ड भरने, शिक्षक संकुल बैठक आदि के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक समग्र प्रगति पत्र को ऑनलाइन भरने की जानकारी के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 360 डिग्री मल्ूयांकन की प्रविधियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान नोडल डॉ. सर्वेश राय ने बताया कि इस प्रगति पत्र को वर्ष में दो बार फरवरी व सितंबर में भरा जाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में अभिभावकों को भी विद्यालय से जोड़ने पर बल दिया गया। इस मौके पर नवल गुप्ता, शमीम, प्रभास कुमार, सच्चिदानंद पांडे, सन्त गुप्ता, शिवचन्द चौहान, प्रशिक्षक शिवकुमार पांडेय, अभय चंद्र आदि रहे। आभार डॉ. मंजर कमाल ने ज्ञापित किया।