जखनियां : बीडीओ ने गोशाला का किया निरीक्षण, गोवंशों की सुरक्षा के लिए दिया निर्देश
जखनियां। ब्लॉक के जलालाबाद स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता ने किया। इस दौरान गौशाला में साफ सफाई कराने के साथ ही मवेशियों को ठंड से बचाव, चारा पानी, टाट पट्टी आदि का समुचित इंतजाम करने के साथ ही लगातार अलाव जलवाने का निर्देश दिया। कहा कि सड़कों पर घूम रहे बेजुबान जानवरों को पकड़कर नजदीकी गौशाला में भेजा जा रहा है। बताया कि जो लोग कुछ बेजुबान जानवरों को सड़कों व खेतों में रात के समय छोड़ रहे हैं, वे इन पशुओं को अपने घरों पर पालें और न पाल सकें तो नजदीकी गौशाला तक पहुंचाएं। सड़कों पर घूम रहे जानवरों को केयरटेकर गाड़ी से पकड़कर उन्हें गौशालाओं में भेजने का भी काम किया जा रहा है।