सैदपुर : टूटकर मकान पर गिरा जर्जर हो चुका सीमेंटेंड पोल, मकान पर गिरने से बड़ा हादसा टला





सैदपुर। नगर के वार्ड 7 स्थित जौहरगंज में मेन रोड पर लगा सीमेंट का जर्जर विद्युत पोल बुधवार को टूटकर एक मकान पर गिर गया। जिसके चलते तार भी सड़क पर आ गिरे। संयोग अच्छा था कि घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ। बुधवार की सुबह कीहब 10 बजे वार्ड 7 में पन्ना सोनकर के मकान के सामने लगा जर्जर सीमेंटेड पोल टूटकर गिर पड़ा। जिस समय पोल टूटा, बिजली आपूर्ति बहाल थी। लेकिन संयोग अच्छा था कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। जिससे हादसा टल गया। इसके बाद विभाग को सूचना देकर आपूर्ति ठप कराई गई। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मांग किया कि है क्षेत्र में जर्जर हो चुके तार व पोल को जल्द से जल्द बदला जाए, ताकि किसी तरह की अनहोनी को रोका जा सके। बता दें कि पोल मकान पर गिर गया, जिससे हादसा टल गया। अगर पोल सड़क की तरफ गिरता तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। इस बाबत अवर अभियंता पत्तू यादव ने बताया कि पोल उपलब्ध नहीं है, आते ही बदल दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नोनहरा : ट्रेन के सामने कूदकर वृद्ध ने खत्म की अपनी ईहलीला, दुर्घटना में युवक की मौत से मानसिक परेशान थे मृतक
सैदपुर : डायट पर चल रहे 3 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, अभिभावकों को स्कूलों से जोड़ने पर दिया गया जोर >>