नंदगंज : दो गांवों से अपहृत नाबालिगों को पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद, दोनों आरोपी अब तक फरार
नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने थानाक्षेत्र के दो गांवों से अपहृत नाबालिगों में से मंगलवार की देर शाम एक को घर से तथा दूसरी को पहाड़पुर चौराहे से बरामद कर लिया और दोनों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं अपहरण के आरोपी दोनों युवक अब तक फरार हैं। क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 15 वर्षीया नाबालिग के पिता ने बीते 23 अक्टूबर को नंदगंज थाने में तहरीर देकर ढाबे पर काम करने वाले आजमगढ़ निवासी युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। वहीं एक अन्य गांव निवासिनी 16 वर्षीय नाबालिग के पिता ने बीते 6 जनवरी को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी का सैदपुर क्षेत्र निवासी एक युवक ने अपहरण कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि दोनों किशोरियों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।